दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का खुलासा, 11 गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का खुलासा, 11 गिरफ्तार

आधार कार्ड, फिंगर स्कैनर और फर्जी प्रमाण पत्र समेत कई सबूत बरामद

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करवाकर उन्हें फर्जी दस्तावेजों के सहारे बसाने का काम कर रहा था। इस गिरोह का सरगना 18 वर्षीय चांद मियां है, जिसे पांच अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा भारतीय नागरिकों की एक टीम भी इस रैकेट में शामिल थी, जो फर्जी कागजात बनवाने से लेकर रहने और नौकरी दिलवाने तक की पूरी व्यवस्था करती थी।

पुलिस ने इस रैकेट के तहत काम कर रहे 5 भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल, मेघालय और अन्य सीमावर्ती राज्यों के जरिए भारत में घुसपैठ कराता था और बाद में दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में भेज देता था, जहां उनके फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कराए जाते थे।

इन दस्तावेजों के दम पर वे न सिर्फ भारत में बस जाते थे, बल्कि सरकारी योजनाओं की सब्सिडी का लाभ भी उठाते थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह इन अवैध नागरिकों को छोटा-मोटा रोजगार दिलाने में भी मदद करता था।

चांद मियां की निशानदेही पर अब तक 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिन्हें एफआरआरओ की मदद से देश से डिपोर्ट किया गया है। इसके अलावा चेन्नई में दो अलग-अलग मामलों में 33 अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।

गिरफ्तारी की शुरुआत ऐसे हुई:

12 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के तैमूर नगर क्षेत्र में एक बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहा है। छापेमारी में असलम उर्फ मासूम (25) को पकड़ा गया, जिसके पास से भारतीय आधार कार्ड और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह सब्सिडी भी ले रहा था।

उसकी जानकारी पर पुलिस ने गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंच बनाई और धीरे-धीरे छह बांग्लादेशी और पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

असलम उर्फ मासूम, मो. अली हुसैन, मो. मीजान, फातिमा अफरोज, रादिश मुल्ला, मो. अनीस (हरिनगर आश्रम), राजन कुमार यादव (तैमूर नगर), रहीसुद्दीन अली (जसोला), शब्बीर (फरीदाबाद), और लुकमान अली (असम)।

बरामद सामान:

  • 11 फर्जी आधार कार्ड

  • बांग्लादेशी नागरिकता दस्तावेज

  • कंप्यूटर, 4 हार्डड्राइव, कलर प्रिंटर

  • आंख और फिंगर स्कैन करने वाली मशीन

  • नकली जन्म और जाति प्रमाण पत्र

  • 9 मोबाइल फोन

  • ₹19,000 नकद

  • अन्य संदिग्ध दस्तावेज और उपकरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button