हौंसला बुलंद हो तो कोई कठिनाई लक्ष्य हासिल करने मे बाधा नही बन सकती
हौंसला बुलंद हो तो कोई कठिनाई लक्ष्य हासिल करने मे बाधा नही बन सकती, चुनौतियों से जूझते हुए कठिन परिश्रम के बल पर ssc-cgl की परिक्षा पास कर बेटियों के लिए प्रेरणा बनी ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव की बेटी शैंकी डहालिया को उनकी उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा “नारी शक्ति सम्मान” देकर सम्मानित किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी ने बताया कि यह बेहद गर्व की बात है अब समय आ गया है जब हमें बेटियों को अवसर देने होंगे,एक तरफ जहां बेटियां हर क्षेत्र मे खुद को साबित कर रही है वही गांव-देहात मे बेटियों की शिक्षा को लेकर लोगों की सोच मे बदलाव लाने की आवश्यकता है और शैंकी डहालिया की यह उपलब्धि लोगों की सोच मे बदलाव लाने का माध्यम बनेगी। वहीं शैंकी डहालिया ने बताया कि उनके लिए यह उपलब्धि एक सपने के सच होने जैसा है पिता के ना होने के बाद घर मे बड़ी होने के चलते सारी जिम्मेदारी मुझ् पर आ गई, बच्चों को ट्यूशन पढाते हुए ऑनलाइन स्टडी के द्वारा उन्होने तैयारी की क्योकि आसपास कोई कोचिंग सेंटर भी नही था। अपनी उपलब्धि से उत्साहित शैंकी आसपास के गांव की लड़कियों के लिए लाइब्रेरी खोलना चाहती है और उन्हे परीक्षाओं के लिए तैयार करना चाहती है। संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बिटिया के सपने को साकार करने हेतु संगठन की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर सचिव गीता भाटी, प्रदेश महासचिव डा ओमवीर बघेल, और अनिल भाटी आदि सदस्य मौजूद रहे