मकर सक्रांति पर आईडीएचसी सोसायटी ने किया गरीबों के लिये मुफ्त कंबल वितरण का आयोजन
राजधानी दिल्ली मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने मकर सक्रांति के अवसर पर सैंकड़ो गरीबों के लिये मुफ्त कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया आईडीएचसी सोसायटी ने दिल्ली में लगातार पड़ती सर्दी को देखते हुये यमुना खादर मे काम करने वाले खेतीहर गरीब मजदूर लोगो के लिये शिवरुद्राक्ष धाम, सोहनी नर्सरी शकरपूर मे 100 से ज्यादा कंबल वितरित किये गये और बच्चों को संस्था की तरफ से खाने पीने के लिये बिस्कुट, चौकोस, और जूस आदि भी दिये गये. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे आये पूर्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और वर्तमान मे विश्व हिंदु परिषद- दिल्ली प्रांत के भैरों सिंह गुर्जर और आचार्य विक्रमादित्य ने अपने हाथो से कंबल वितरित किये इस मौके पर भैरों सिंह गुर्जर ने कहा कि लोहड़ी,मकर सक्रांति और पोंगल जैसे ये त्योहार हमे अपनी संस्कृति से रुबरु करवाते हैं ऐसे मे लगातार पड़ती सर्दी मे बहुत से लोग दिल्ली में ठ्टुरने को मजबूर रहते हैं उनके लिये संस्था द्वारा कंबल देना उनके त्योहार को और खुशहाल बना देते हैं. संस्था के अध्यक्ष अरुण निशाना ने बताया कि उनकी संस्था पहले भी कई वर्षो से कंबल वितरण का आयोजन करती आ रही है, इस मौके पर संस्था की तरफ से सदस्य प्रेमा पालीवाल, सुनीता अरुण, कार्यक्रम मे आये अतिथियों को पौधे दिये. कार्यक्रम मे कुणाल, कार्तिक, ग्रीष्मा व सोहनी नर्सरी के दिनेश कुमार मौजूद थे.