मैं हूं विकल्प अभियान से दी छात्रों को सीख
ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बृहस्पतिवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर व आरडीएस पब्लिक स्कूल, धूम मानिकपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर चल रहे स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत मैं हूं विकल्प कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को जागरूक किया गया। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग व इस अभियान से जुड़ी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय में इस्तेमाल हो रहे सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन के विकल्पों के बारे में बताया गया। बाजार जाते वक्त थैला साथ ले जाने और गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की अपील की गई। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि दोनों विद्यालयों में छात्रों न अध्यापकों को कूड़े का उचित प्रबंधन व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई गई।
सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी-पटरी को हटाया
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एच्छर मार्केट के पास रोड किनारे खड़ी रेहड़ी-पटरी को बृहस्पतिवार को हटा दिया। प्राधिकरण के परियोजना विभाग प्रभारी महाप्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि एच्छर की मुख्य रोड के दोनों तरफ रेहड़ी-पटरी वाले व खोखे खुले हुए थे, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी। कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो जाती थी। आसपास के लोग इनको हटाने की शिकायत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्क सर्किल आठ के प्रभारी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व बृहस्पतिवार को रोड किनारे लगे खोखे व रेहड़ी-पटरी को हटा दिया गया। दोबारा लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस दौरान प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे।