मां के हाथों दो बेटियों के कत्ल की कहानी सुनकर सहमे लोग, पढ़िए यह पूरी खबर  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

मां के हाथों दो बेटियों के कत्ल की कहानी सुनकर सहमे लोग, पढ़िए यह पूरी खबर 

यूपी। अमरोहा जिले के नौगांवा सादात इलाके में पति से विवाद के बाद महिला ने अपनी दो बेटियों अनुष्का (7) और किट्टो की हत्या करने के बाद अपनी गर्दन रेत ली। महिला को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर उसकी बड़ी बहन ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द निवासी कौपिन की शादी लगभग दस साल पहले मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के धौड़ गांव निवासी सोनिया से हुई थी। सोनिया की बड़ी बहन सोनम शादी कौपिन के बड़े भाई से हुई है।

पुलिस के मुताबिक कौपीन गुरुग्राम में नौकरी करता है। शनिवार को वह घर आया था और सोमवार सुबह चला गया। उसके जाने के कुछ घंटों के बाद सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या करने के बाद चाकू से अपनी गर्दन रेत ली। पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वारदात की वजह तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस
आखिरकार सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर अपना गला क्यों रेता? इस सवाल का जवाब अभी पुलिस नहीं तलाश पाई है। पुलिस पति-पत्नी के बीच विवाद की बात कह रही है, लेकिन विवाद क्या था इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है। पति भी वापस आ गया है, वह भी कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस अब इस बात का इंतजार कर रही है कि सोनिया के होश में आने के बाद उससे घटना की वजह पूछी जाए।

दो बेटियों की हत्या कर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली सोनिया के कृत्य से हर कोई हैरान है। ग्रामीण बोले अगर बच्चा थोड़ा सा रो भी देता है तो मां का कलेजा बाहर आ जाता है। लेकिन, कलयुगी मां ही होगी जो अपनी दो बेटियों की हत्या कर सकती है। दो बेटियों की हत्या कर आत्महत्या की कोशिश की कहानी सुनकर हर कोई सहम गया। घर के आंगन में चारपाई पर दो मासूम बहनों के शव को देखकर लोग भावुक हो गए। आंखों के आंसू रोक नहीं सके।

सिर पर सवार हुए जुनून के चलते सोमवार दोपहर में सोनिया ने सबकुछ खत्म करने का फैसला ले लिया। बेदर्द बनी सोनिया ने अपनी ही कोख से पैदा अपनी दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। ऐसा करते समय उसके हाथ भी नहीं कांपे। पति कौपिन से हुए मामूली झगड़े में दो मासूमों के कत्ल की कहानी ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। गमगीन माहौल के बीच गांव में हर कोई सोनिया को कोसता हुआ दिखा। हालांकि, पुलिस अभी दूसरे सभी पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

बेटियों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्मघाती कदम उठाते हुए धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटने वाली सोनिया का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम के बारे में सोनिया से अभी कुछ पूछताछ भी नहीं कर सकी है। सीओ पंकज त्यागी ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन सोनिया से पूछताछ नहीं की जा सकी है। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद के अलावा कोई बड़ा कारण भी सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं पर मामले में जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button