गुरु निकला घंटाल! नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने ही चेले से ठग लिए लाखों रूपये, दो गिरफ्तार
एफसीआई में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुरु ने अपने साथी के साथ मिला कर चेले से ही करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया। युवक ने नियुक्त पत्र पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन किया तो वह नहीं खुला। इस पर उसे शक हो गया। गुरु जी अपने साथी के साथ रविवार को देवा नहर पुलिया के पास पांच लाख रुपये लेने पहुंचे तो चेले ने पुलिस को बुला कर गुरुजी व उसके जालसाज साथी को गिरफ्तार कर दिया। आरोपियों के पास से करीब 49 हजार रुपये नगद भी मिले हैं।
12 लाख में तय हुआ था सौदा: देवा थाना के गांव नरैनी निवासी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दासखंड मजरे कासिमगंज गांव निवासी उदयभान वर्मा ने उसे कक्षा आठ तक पढ़ाया है। भानू इन दिनों बेरोजगार है। उसने बताया कि उसके गुरु उदयभान से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि उसके दोस्त कानपुर में रहते हैं। वह भी वहीं पर किराए के मकान में रहता है। उदयभान ने बताया कि एफसीआई में सुपरवाइजर की नौकरी दिला देगा। इसके लिए 12 लाख रुपये खर्च होंगे। विश्वास दिलाने के लिए उदयभान ने बताया कि उसने अपनी पत्नी व साले की नौकरी रेलवे में लगवाई है। मौके पर पत्नी व साले को बुला कर पुष्टि भी कराई। जिससे भानु प्रताप को भरोसा हो गया और उसने पैसे देने की हामी भर ली।