माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु दिये गये दिशा- निर्देश
माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु दिये गये दिशा- निर्देशों के क्रम में आज दि. 21 जुलाई 2022 को राज्य कर, खण्ड-14 , नोएडा द्वारा ETT टावर , सेक्टर- 132, नोएडा में पंजीयन शिविर/ सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार में सुभाष पाण्डेय , असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा पंजीयन शिविर के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया । जी.एस.टी. पंजीकरण के लाभों से व्यापारियों को अवगत कराया । श्री पाण्डेय ने कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को समाधान योजना की सुविधाओं से अवगत कराया एवं आई.टी.सी. के विषय में विस्तार से बताते हुए पंजीयन के लिए प्ररित किया । खण्ड-14 की राज्य कर अधिकारी सुश्री शिवानी सिंह ने व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के विषय में विस्तार से बताया कि उत्तर प्रदेश में जी.एस.टी. पंजीकरण प्राप्त करते ही 10 लाख तक के दुर्घटना बीमा का पात्र हो जाता है अतः हर सम्मानित व्यापारी को जी.एस.टी. पंजीकरण लेना चाहिए । श्री पाण्डेय द्वारा व्यापारियों की जिज्ञासाओं का उचित निवारण किया गया । किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जी.एस.टी. हेल्प-डेस्क एवं टोल फ्री नम्बर से भी अवगत कराया । सेमीनार में 50 से अधिक व्यापारियों ने प्रतिभाग किया|