सरकार किसानों के साथ कर रही है धोखा: प्रमोद सरायघासी
भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी ने कहा ये सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है वह किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने काम कर रही है आए दिन कभी बिजली विभाग तो कभी अग्निपथ जैसी योजना लागू करके किसानों को और किसानों के जवानों के साथ धोखा करने का काम कर रही है। सरकार ने डीएपी के दामों में इतनी बढ़ोतरी कर दी है कई गुना रेट बढ़ा दिया गया है जिससे लघु सीमांत किसान छोटे किसान डाई खरीदने में असमर्थ है क्योंकि जो फसल की लागत है वह बिक्री के रेट से ज्यादा हो रही है जिसके चलते किसान कर्जे में डूबा हुआ है वह इस नीति से किसानों में काफी रोष है और किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं ऐसी अनहोनी घटनाओं को यह सरकार नजरअंदाज कर रही है पिछले दिनों तो सरकार ने किसान कमेटी गठित की थी ना तो किसी किसानों के संगठन से या संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन से कोई व्यक्ति लिया गया ।नहीं किसानों के बीच से कोई व्यक्ति लिया गया सरकार ने किसानों की कमेटी गठित नहीं की सरकार ने अपनी कमेटी कमेटी गठित की थी जिसके चलते वह कमेटी किसानों के हित में काम नहीं कर रही है । किसानों का जो दर्द है उसको सरकार तक पहुंचाने का काम नहीं कर रही है जिससे किसान पीड़ित किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है । किसान भी देश की आजादी का जश्न मनाना चाहते हैं। लेकिन किसानों को लगता है हमारे देश को आजाद हुए लगभग 75 वर्ष हो गए हैं लेकिन किसान आज भी अपने आप को गुलामी की जंजीरों में बंधा हुआ महसूस करता है। किसान भाई हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा फैलाना चाहता है और आजादी का जश्न मनाना चाहता है लेकिन सरकार को बताना चाहता है कि सरकार किसानों की तरफ व मजदूरों की तरफ भी ध्यान दें। जी सरकार ना तो जवानों की बात कर रही है ना किसानों की बात कर रही है यह सिर्फ और सिर्फ उद्योगपति व पूंजी पतियों की बात कर रही है उन्हीं के हित में काम हो रहा है किसानों के हित में कोई भी काम नहीं हो रहा है हम बताना चाहते हैं कि सरकार किसानों के हित का भी ध्यान रखें जिससे आगामी चुनावों में किसान इस सरकार को बनाने मे पुरजोर से सहयोग करें।