प्रेमिका के पिता ने प्रेमी किशोर के साथ की मारपीट, कुएं में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही जांच
मध्य प्रदेश। निवाड़ी जिले के टोडी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर प्रेमिका के पिता ने प्रेमी किशोर के साथ मारपीट कर दी तो उसकी लाश कुएं में मिली है, जिसको लेकर मृतक के परिजन तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
निवाड़ी के जेरोन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले टोडी गांव में 16 वर्षीय किशोर हर्ष सिंह पर गांव के ही व्यक्ति ने उसकी लड़की से प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाकर उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद किशोर के पिता को भी बुलाया गया तो किशोर के पिता भी पहुंचे और अपने पुत्र के साथ मारपीट कर दी। दोनों लोग आपस में बैठकर चर्चा करने लगे। लेकिन गुरुवार को अचानक 16 वर्षीय लापता हो गया और उसकी शाम को लाश कुआं में मिली परिजनों ने प्रेमिका के पिता पर मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाया है।
शुक्रवार की सुबह हुआ पोस्टमॉर्टम
जेरोन पुलिस थाने के प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम हो जाने के चलते शुक्रवार सुबह पंचनामा की कार्रवाई की गई और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल पृथ्वीपुर भेजा गया। जहां पर किशोर का पोस्टमॉर्टम किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारे मामले का खुलासा हो जाएगा।
पिता का आरोप, प्रेमिका और पिता ने की मारपीट
मृतक किशोर के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे सामने ही प्रेमिका ओर उसके पिता द्वारा मारपीट की गई, जिस कारण से मेरे बेटे को मार कर कुएं में फेंक दिया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और लाश का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।