पुराने प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी प्रेमिका, नए के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 4 दिन पहले नहर किनारे मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, युवक की पूर्व प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के कनघूसरा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च को कनघूसरा गांव में सूखी नहर के पास एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी. गांव वालों ने जब लाश को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि किसी ने युवक की बेहरहमी से हत्या करके उसे नहर किनारे फेंका था.
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. फिर पुलिस ने युवक की कॉल डिटेल खंगाली. उसमें पता चला कि युवक की अंतिम बार बात उसकी पूर्व प्रेमिका से हुई थी. पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगी. इससे उन्हें शक हुआ. सख्ती से पूछताछ में युवक की पूर्व प्रेमिका ने हत्या की बात कबूल कर ली.
युवती ने बताया कि मृतक विकास उसका एक्स बॉयफ्रेंड था. विकास के साथ उसके कई बार शारीरिक संबंध भी बने थे. लेकिन उसे नहीं पता था कि विकास उन लम्हों को चुपके से कैमरे में भी कैद करता था. जैसे ही उसे इसकी भनक लगी तो उसने विकास से ब्रेकअप कर लिया. फिर थोड़े दिन बाद उसका अफेयर गांव में ही रहने वाले कुलविंदर के साथ शुरू हो गया.
पूर्व प्रेमिका ने बताया कि जैसे ही इस बात की भनक विकास को लगी तो वह उसे ब्लैकमेल करके दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा. विकास कहता था कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारे वीडियो और अश्लील कॉल रिकॉर्डिंग वायरल कर दूंगा. तुम्हारे घर वालों को भी वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग भेज दूंगा.
इसी बात से परेशान होकर आरोपी प्रेमिका ने प्रेमी कुलविंदर को पूरी बात बताई. फिर दोनों ने विकास को मारने का प्लान बनाया. उन्होंने किसी बहाने से विकास को सूखी नहर के पास मिलने के लिए बुलाया. फिर वहां दोनों ने विकास की गला घोंटकर हत्या कर डाली.
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.