विदेश सचिव क्वात्रा ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस से की मुलाकात, हुई अहम मुद्दों पर चर्चा
भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस सहित संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और ‘‘चिंताजनक मुद्दों’’ पर चर्चा की।
क्वात्रा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी से भी मुलाकात की और उन्होंने सत्र के लिए पीजीए की प्राथमिकताओं तथा भारत की इनमें भागीदारी के संबंध में चर्चा की।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा की।’’
पाकिस्तान और चीन के परोक्ष संदर्भ में भारत ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया था कि ‘उन्हें तलब करो’ जो आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय मुहैया कराते हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रतिबंधों को लेकर उनके बचाव में आते हैं।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने घाना की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की खुली बहस में भाग लेते हुए यह टिप्पणी की थी। बैठक का विषय ‘शांति स्थापना और स्थायी शांति’’ था।
क्वात्रा ने कहा था, ‘‘आतंकवाद से उत्पन्न खतरे… अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट आवाज की जरूरत है। हमें मेजबान राज्य के सुरक्षा बलों की क्षमताओं को मजबूत करना चाहिए, वित्तीय संसाधनों तक आतंकवादी ताकतों की पहुंच रोकने के लिए हाथ मिलाना चाहिए और सामूहिक रूप से उन लोगों को तलब किया जाना चाहिए जो आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करते हैं और साथ ही जो उनके साथ खड़े होते हैं और उनके बचाव में आगे आते हैं।’’