अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर और फाइलों को पहुंचा नुकसान

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भीषण आग (Delhi AIIMS fire) लगने की सूचना है. आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. एम्स के जिस हिस्से में आग लगी, वहां पर मौजूद लोग डर के मारे इधर उधर भगने लगे. इस मामले की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सात फायर टेंडर को मौके पर रवाना कर दिया. फिलहाल, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

डायरेक्टर ब्लॉक के दूसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के मुता​बिक ​दिल्ली एम्स में आग लगने की सूचना फायर सेवा विभाग को फोन कॉल के जरिए मिली. सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दिल्ली एम्स में आग लगने की ये घटना सुबह छह बजे के आसपास की है. दिल्ली एम्स निदेशक कार्यालय के दूसरी मंजिल के गेट नंबर 2 टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी. आग की इस घटना में डायरेक्टर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फर्नीचर, फ्रिज और ऑफिस रिकॉर्ड जलने की सूचना है. अभी तक इस मामले में किसी के घायल होने या हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं है.

फर्नीचर, दस्तावेज जलकर खाक

दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक दिल्ली एम्स के टीचिंग ब्लॉक में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल सात दमकल की गाड़ियां भेजी गई थीं. आग की इस घटना में फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा है. इस घटना के किसी धन-जन का नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं लगा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button