अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली के दो बेटों व पुत्रवधु समेत 5 पर FIR, अपहरण व जान से मारने की धमकी का आरोप

विधायक महबूब अली के बेटे दो बेटों, एक पुत्रवधू और दो समर्थकों के खिलाफ धोखाधड़ी, घर में घुसकर शिकायतकर्ता का अपहरण, लूटपाट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उनपर फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए तीन जगह वोट बनवाकर राजनीतिक लाभ उठाने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये मामला अमरोहा सीट से विधायक व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महबूब अली के परिवार से जुड़ा है। अमरोहा नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी शाहनवाज ने 6 नवंबर को डीएम बीके त्रिपाठी को शिकायती पत्र देकर अलग-अलग तीन क्षेत्रों की मतदाता सूची में फर्जी वोट बनवा कर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया था।

उन पर रजबपुर थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत शकरपुर समसपुर, नगर पालिका परिषद अमरोहा के वार्ड संख्या 9 दानिशमंदन और वार्ड संख्या 2 रामपुर घना की मतदाता सूची में फर्जी वोट होने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर प्रशासन ने दो मतदाता सूची से उनके वोट काट दिए थे। इस मामले में विधायक के बेटे व पूर्व एमएलसी परवेज अली ने डीएम न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराई थी।

जिसकी सुनवाई के बाद डीएम ने आपत्ति को खारिज कर दिया गया था। लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता शाहनवाज ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर की शाम वह अपने घर पर मौजूद थे। तभी पूर्व एमएलसी परवेज अली, उनके भाई शाहनवाज अली, इकरार नगर निवासी समर्थक फरमान अली और मोहल्ला लकड़ा निवासी लईक मलिक घर में घुस आए।

चारों ने हथियारों के बल पर डरा धमका कर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे मोहल्ला दानिशमंदन स्थित अपनी कोठी में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने कई कागजों और फोटो पर उसके हस्ताक्षर कराए और मोबाइल से उनके फोटो भी खींचे।

आरोप लगाया कि पूर्व एमएलसी परवेज अली, उसके भाई शाहनवाज अली ने तमंचे के बल पर जेब में रखे कागजात और दो हजार रुपये लूट लिए। साथ ही शिकायत का खंडन तैयार कराने की बात कही है। पीड़ित ने अपने और परिवार के सदस्यों की जान को खतरा बताया है।

किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित शाहनवाज ने मामले की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे से शिकायत दर्ज की। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में विधायक के बेटे परवेज अली, शाहनवाज, परवेज अली की पत्नी नीलोफर, समर्थक फरमान अली और लाइक मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी, घर में घुसकर अपहरण, लूटपाट, धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

सीओ सिटी ने बताया कि पीड़ित शाहनवाज की शिकायत पर अमरोहा सीट से विधायक महबूब अली के दो बेटों, पुत्रवधू और दो समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 420, 467, 468, 471, 452, 364, 342, 392, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button