फाइनेंस कर्मचारी ने सीज करने के लिए रोकी गाड़ी, दबंगों ने सिर में मारी गोली, अस्पताल में मौत
वाराणसी। फूलपुर थाना अंतर्गत बाबतपुर ओवरब्रिज पर रविवार को शाम एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ, जब ओवरब्रिज पर सन्नाटा था। वहां से गुजर रहे राहगीर ने पुलिस को व्यक्ति की गोली लगने की इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को सिंह हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर्स ने युवक का परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर अपर पुलिस उपायुक्त टी सरवण व बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय व बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम पांडेय पहुंचे।
प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक, मृतक वीर बहादुर सिंह को किसी चार पहिया वाहन के बकाया क़िस्त के चलते उसे रोका तो उसमें सवार लोगों ने फायर कर दिया और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक की पहचान पलही पट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह के तौर पर हुई है। वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। मृतक के साथ चार पहिया वाहन में सूरज चौहान, विशाल हरहुआ निवासी व ड्राइवर सूरज सिंह घमहापुर निवासी मौजूद रहे।
पति से विवाद के बाद विवाहिता ने लगाई गंगा में छलांग
वाराणसी के रामनगर इलाके में रविवार की शाम चार बजे एक विवाहिता ने जान देने की नीयत से नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। वह तो संयोग अच्छा था कि मौके पर मौजूद नाविकों ने तत्काल छलांग लगा कर उसे बाहर निकाल लिया। ठंड से कांप रही महिला को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य पहुंचाया गया उसका प्राथमिक इलाज किया गया।
कुछ देर बाद सूचना पर पहुंचे महिला के पति उसे वापस घर लेकर चला गया। बताया जाता है कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर तेतरिया गांव निवासी कविता 25 वर्ष का एक दिन पूर्व अपने पति से कमलेश से किसी बात पर कहासुनी हो गई। रविवार की सुबह जब पति टोटो चलाने घर से निकल गया तो दोपहर में महिला आटो से रामनगर पहुंची और पुल से गंगा में कूदने का प्रयास किया, लेकिन पुल पर जाली लगी होने के पुल से गंगा में छलांग नहीं लगा सकी।
इसके बाद वह पुनः बलुआघाट पहुंची और नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूबने लगी। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला। महिला की शादी दो वर्ष पूर्व कमलेश से हुई थी। महिला पेट में चार माह का गर्भ है।