औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक सनकी पति ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े का गुस्सा अपनी दो अबोध बेटियों पर उतार दिया। उसने धारदार हथियार से दोनों बच्चियों का गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने थानाध्यक्ष और एक दारोगा पर भी चाकू से हमला किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस बीच घायल बच्चियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना देव-मदनपुर रोड स्थित पुलिस कैंप के पास की है। बताया जा रहा है कि आरोपी छोटू सिंह (25) अपनी पत्नी माधुरी कुमारी से पिछले दस दिनों से मारपीट कर रहा था। रविवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद छोटू ने अपने ससुर को फोन कर कहा कि घर आकर वह अपनी बेटी को ले जाए। ससुर के समझाने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन सोमवार की सुबह फिर से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
छोटू ने इस बार धारदार हथियार उठाया और पत्नी को मारने की कोशिश की। बचने के लिए पत्नी ने दौड़कर घर से बाहर भागने की कोशिश की। लेकिन छोटू ने अपनी मासूम बेटियों पर गुस्सा उतारते हुए दोनों का गला रेत दिया, जिससे दोनों बेटियां अर्पिता कुमारी (7) और आराध्या कुमारी (3) खून से लथपथ हो गईं। घटना की जानकारी समाजसेवी ज्ञानदत पांडेय ने पुलिस को दी, जिसके बाद मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस की तत्परता से कई जानें बच गईं, क्योंकि आरोपी छोटू सिंह ने फिर से भागने की कोशिश की थी।
पुलिस को भनक लगी कि छोटू पास के एक घर में छिपा हुआ है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने भागते हुए पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार घायल हो गए, दोनों के हाथों में गहरे जख्म आए हैं। इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अर्पिता के गले पर चार गहरे घाव हैं, वहीं आराध्या के गले पर दो गहरे जख्म हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस आरोपी छोटू सिंह को गिरफ्तार कर मदनपुर थाना ले गई। मौके से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया। मामले में भादंवि की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।