
भागलपुर। अजगैवीनाथ धाम थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पिता द्वारा पुत्र का गला घोट कर हत्या मामले में बच्चे का मां रूबी कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि बीते कुछ दिनों मेरे पति अपने माता-पिता और भाई एवं बहनों के सहयोग से हमारे मायके वालों से 1 लाख रुपये की मांग करने लगे। इससे पूर्व भी मेरे बच्चों के साथ मारपीट एवं जान मारने की धमकी देते रहता था।
बिगत चार दिसंबर को मेरा पति राजा कुमार मेरे साथ मारपीट किया । फिर सभी नामजद आरोपियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र रोशन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी। जब मैंने बचाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट करने लगा। मैं किसी तरह से अपना जान बचाकर भागी और थाना को सूचना दी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत बच्चे की मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।