किसानों का विरोध, एनईए ने कराया प्राधिकरण में कर्मचारियों का प्रवेश
नोएडा प्राधिकरण के सामने बुधवार को भी किसानों का धरना जारी रहा। प्राधिकरण की नोएडा एम्पलॉयज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गेट खुलवाकर कर्मचारियों को अंदर प्रवेश कराया। इसका किसानों ने विरोध किया। एनईए पदाधिकारियों और प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, आम लोगों को प्राधिकरण में प्रवेश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसानों ने बुधवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के सभी गेट पर ताला लटका दिया। इससे कर्मचारी अंदर प्रवेश नहीं कर सके। इसी दौरान नोएडा एम्पलॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल चौधरी, महासचिव कपिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी प्राधिकरण पहुंचे और एक गेट खुलवाकर कर्मचारियों को प्राधिकरण में प्रवेश कराया। इसको लेकर किसानों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। वहीं, गिने-चुने आम लोग ही प्राधिकरण में प्रवेश कर सके। गौरतलब है कि मंगलवार को एनईए पदाधिकारियों व किसान नेताओं में जमकर विवाद हुआ था।
किसान गुरुवार से रोजाना विधायक पंकज सिंह का आवास घेरेंगे। भारतीय किसान परिषद ने इसके लिए अधिक संख्या में किसानों से विधायक के यहां पहुंचने की अपील की गई है। परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, वहां से नहीं हटेंगे।
नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को प्राधिकरण के सामने से हटाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन का कहना है कि तीन महीने से किसान सेक्टर-6 में बैठे हैं। यह पूरा औद्योगिक सेक्टर है। कंपनी के मालिक व कर्मचारी अपनी कंपनी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है। जनशक्ति सेवा समिति ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों का धरना समाप्त कराने की मांग की है। समिति का कहना है कि किसानों द्वारा गेट बंद रखे जाने के कारण आम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है।