ग्रेटर नोएडा

मैसर्स एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में इमरजेंसी प्लान मॉक अभ्यास हुआ संपन्न

मॉक अभ्यास में प्रोपेन गैस के रिसाव की स्थिति पर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करते हुए काबू पाया

मैसर्स एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में इमरजेंसी प्लान मॉक अभ्यास हुआ संपन्न

मॉक अभ्यास में प्रोपेन गैस के रिसाव की स्थिति पर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करते हुए काबू पाया

ग्रेटर नोएडा।  डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के नेतृत्व में तथा सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी द्वारा एनडीआरएफ आठवीं बटालियन गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में मैसर्स एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजीकल और न्यूकिलर पर आधारित मॉक अभ्यास किया गया, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, स्वास्थ्य विभाग, अन्य संबंधित विभागों के साथ सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएफ, गेल इंडिया तथा एनटीपीसी की टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि आयोजित मॉक अभ्यास में मैसर्स एल जी इंडिया इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड में अचानक प्रोपेन गैस का लीकेज का माहौल बनाया गया, जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी उसकी चपेट में आने एवं भगदड़ की स्थिति बनायी गयी, जिस पर एलजी फैक्ट्री के सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा रिस्पांसार के रूप में काम किया जाता है, लेकिन वह असफल रहे, तब इसे इमरजेंसी घोषित कर दिया गया और तत्काल जिला प्रशासन को सूचना देते हुए स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग एवं पुलिस को अलर्ट किया गया, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एनडीआरएफ को इस घटना की सूचना दी। सूचना पाकर एनडीआरएफ के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया और गैस रिसाव की स्थिति पर काबू पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights