नोएडा में नौकरी की चाहत, नशीली सॉफ्ट ड्रिंक, दुष्कर्म… युवती की दर्दभरी कहानी जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
नोएडा कोतवाली के फेज-दो क्षेत्र में बुलंदशहर की एक युवती को नौकरी का झांसा दे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बुलंदशहर की पीड़िता एफआईआर दर्ज कराइ और कहा कि वह नोएडा के अंदर अपनी नौकरी ढूंढ रही थी। पिछले दिनों उसके पास एक सलारपुर के साेनू उर्फ फजर से बात हुई।
नौकरी का झांसा दे ले गया परीचौक
सोनू मूलरूप से बागपत जिले का निवासी था। उसने युवती को नौकरी का झांसा देकर 15 सितंबर को एनएसईजेड जगह पर बुलाया। जिसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर ग्रेटर नोएडा में परीचौक ले गया।
उसे वहां पर ऑफिस दिखा फिर सॉफ्ट ड्रिंक पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती फोन पर रिश्तेदार को बताई। जिसके बाद पीड़िता ने रिश्तेदार कोतवाली जा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते है।