यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत: दिव्यांग युवक को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिव्यांग की PRD के दो जवानों ने बेरहमी से पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पीआरडी के दोनों आरोपी जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. साथ ही पुलिस विभाग से उनकी सम्बद्धता भी खत्म कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये घटना 29 जुलाई की देर रात की है. पीड़ित दिव्यांग सचिन सिंह (26 साल) का कहना है कि वो थाना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अहलाद मरकरी गांव का रहने वाला है. साल 2016 में मुंबई में एक ट्रेन हादसे में उसने दोनों पैर गंवा दिए थे. इसके बाद वो अपने गांव वापस लौट आया था और करीब आठ साल से यहीं पर काम करता है. उसके माता-पिता नहीं हैं.
‘देर रात ढाबे से खाना खाने के बाद लौट रहा था’
सचिन ने बताया कि 29 जुलाई को वो देर रात एक ढाबे से खाना खाने के बाद घर लौट रहा था. तभी सड़क पर एक कछुआ दिखाई पड़ा. उसने सोचा कि कोई वाहन उसे कुचल देगा. इस वजह से उसे उठा लिया और दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के पोखरे के पास पहुंचा. यहां एक व्यक्ति से कछुआ को पोखरे में डलवाया और आदर्श चौराहे की तरफ बढ़ने लगा.
‘उनसे कहा कि सर, थोड़ा पानी दे दीजिए’
इसी दौरान रास्ते में PRD के दो जवान जो ड्यूटी पर थे, उनसे कहा कि सर, थोड़ा पानी दे दीजिए. इस पर वो अपशब्द कहने लगे और जेल भेजने की धमकी दी. विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं ट्राइसाइकिल की चाबी छीनने का भी प्रयास किया. इसी दौरान उसका मोबाइल जमीन पर गिरने से टूट गया. ये पूरा घटनाक्रम किसी ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया.
तीन अधिकारियों के नेतृत्व में जांच टीम गठित
इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने तीन अधिकारियों के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है. वहीं SP संकल्प शर्मा ने बताया कि पीआरडी के दोनों जवानों की पहचान राजेंद्र मणि और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. उनकी पुलिस विभाग से सम्बद्धता समाप्त करते हुए ड्यूटी से हटा दिया गया है. साथ ही तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.