अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
Delhi News: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी Maruti Ertiga कार उड़ा ले गए चोर
नई दिल्ली। राजधानी में लूट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक चोरी लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में डी पार्क के पास एक घर के बाहर खड़ी मारुति अर्टिगा कार चोर हो गई।
अर्टिगा कार हरियाणा नंबर की है। शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस शिकायत के अनुसार, पीड़ित विकास भारती पुत्र महावीर प्रसाद ने बताया कि उनकी HR87 F2866 नंबर की अर्टिगा कार पांडव नगर में डी पार्क के पास दुर्गा डिपार्टमेंटल स्टोर पर 15-16 जनवरी की रात में खड़ी थी।
उन्होंने बताया कि डी पार्क के नजदीक स्थित शिव शक्ति मंदिर के सामने से खड़ी अर्टिगा कार रात में चोरी हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस कार की तलाश में जुटी हुई है।