अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

Delhi News: दादा की गोद से खींचकर पिटबुल ने बच्ची पर बोला हमला, दाहिने पैर की तीन जगह से टूटी हड्डी

बाहरी दिल्ली। बुराड़ी थाना क्षेत्र में दादा अपनी डेढ़ वर्षीय पोती को लेकर घर के बाहर टहल रहे थे। तभी पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची के दाहिने पैर की तीन जगह से हड्डी टूट गई। इसी पैर में गहरे जख्म होने के कारण 12 टांके भी लगे हैं।

कई दिन बीतने पर भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

दादा का आरोप है कि इस मामले में शिकायत देने के कई दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। हमले की सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जागेश्वर कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ बुराड़ी के उत्तराखंड कालोनी में रहते हैं।

पैर में दो जगहों पर नोचा

बीते दो जनवरी की सुबहर करीब 9:30 बजे अपनी पोती लेकर घर के बाहर घूम रहे थे। तभी एक पड़ोसी अपने पिटबुल कुत्ते को लेकर गली से निकल रहा था। तभी कुत्ते ने पोती पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने बच्ची के पैर को पकड़ कर अपनी तरफ खींचा। यहां से गुजर रहे कई लोगों ने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाने की कोशिश में जुट गए। जब तक कुत्ते ने बच्ची के दाहिने पैर में दो जगहों पर नोच लिया।

जागेश्वर ने बताया कि आनन फानन में बच्ची को बुराड़ी स्थित एक सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्ची के पैर में डाक्टर ने तीन जगहों पर फ्रैक्चर बताया। जिसके बाद यहां से बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हिंदूराव अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने आरएमएल अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

बच्ची को अस्पताल से मिली छुट्टी

वहां पहुंचने पर बच्ची का पूरी तरह से इलाज हो पाया। फिलहाल बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब बहले से ठीक है। दादा का कहना है कि अभी तक कुत्ते के मालिक पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पिटबुल कुत्ता भी उसी जगह पर है, ऐसे में आसपास के लोगों में भी खौफ का माहौल है। इसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button