अपराध
फ्लाईओवर पर मिला युवक का शव, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच

दिल्ली। गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 6.35 बजे पुलिस को गीता काॅलोनी फ्लाईओवर पर एक युवक का शव होने की जानकारी मिली। युवक के चेहरे, सिर और गर्दन पर चाकू के घाव थे। युवक की उम्र करीब 25 साल है।
तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस हत्या के पीछे आपसी रंजिश या फिर लूटपाट का विरोध करने की आशंका जता रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवक की पहचान के लिए दिल्ली के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।