पहाड़ की तराई से मिला युवक का शव, पिता ने गुमशुदगी की कराई थी रिपोर्ट दर्ज
मुंगेर। नया रामनगर थाना क्षेत्र में कोल पहाड़ की तराई से एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान रोशन कुमार (21) निवासी सादपुर गांव (असरगंज थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को रोशन के पिता ब्रह्मदेव साह ने असरगंज थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद साफ हो गया कि उसकी हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से पहाड़ की तराई में फेंक दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, 16 दिसंबर को रोशन सुबह 11 बजे घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि किसी का फोन आने के बाद वह बात करते हुए घर से बाहर गया था। फिर 18 दिसंबर को घर न लौटने पर परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद 21 दिसंबर को परिवार ने असरगंज थाने में रोशन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं, 24 दिसंबर को नया रामनगर थाना क्षेत्र में पहाड़ की तराई से शव बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा की गई जांच में रोशन के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाला गया। रिपोर्ट के अनुसार, रोशन एक लड़की से लगातार संपर्क में था, जिस दिन रोशन घर से निकला, उसी लड़की का फोन आया था। यह लड़की शादीशुदा थी और उसका ससुराल कासिम बाजार थाना क्षेत्र में है। पुलिस के अनुसार, रोशन के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उसकी हत्या से पहले पिटाई की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि उसकी मौत कितने दिन पहले हुई थी।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शव मिलने के बाद पहचान की पुष्टि हुई। प्रथम दृष्टया मारपीट कर हत्या का मामला लग रहा है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस घटना से जुड़े सभी सबूत जुटा रही है। लड़की और उसके ससुराल वालों से भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि शव मिलने के बाद परिजनों ने अभी तक पुलिस में हत्या का मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस परिवार की ओर से केस दर्ज करने का इंतजार कर रही है।
रोशन कुमार हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है। पुलिस इसे आधार बनाकर लड़की, उसके परिवार और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है। बहरहाल, रोशन की मौत ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। पुलिस जल्द कार्रवाई कर मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।