जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित मालीघाट मोहल्ले में 68 वर्षीय कौशल किशोर गुप्ता की उनके घर में ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मृतक के परिवार के सदस्य पास के कमरे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी। मंगलवार सुबह जब परिजन जागे तो मृतक की खून से सनी लाश बेड के नीचे पड़ी मिली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का शव उनके कमरे में खून से लथपथ हालत में पाया गया। उनके चेहरे और शरीर पर गहरे घाव और चाकू के निशान मिले। कमरे में एक ईंट बरामद हुई है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है। फॉरेंसिक टीम (FSL) और मिठनपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। मृतक के बेटे सुमन सौरभ ने बताया कि सुबह जब वे कमरे में पहुंचे, तो पिता का शव बेड के नीचे पड़ा हुआ मिला। सुमन सौरभ ने यह भी बताया कि घटना के बाद घर से तीन मोबाइल फोन गायब हैं। परिवार का मानना है कि हत्यारे घर में घुसकर हत्या करके फरार हो गए। हालांकि यह हैरान करने वाली बात है कि घर के बाकी सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे और उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कौशल किशोर गुप्ता की हत्या ईंट से कूचकर की गई है। फॉरेंसिक टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी ने घर में प्रवेश किया था या नहीं। पुलिस परिवार के सदस्यों को भी जांच के दायरे में रख रही है, क्योंकि वारदात के समय परिवार का पास के कमरे में होना मामले को और जटिल बना रहा है।
इस घटना से मालीघाट मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर हत्या जैसी गंभीर वारदात के दौरान परिवार के किसी सदस्य को कुछ क्यों नहीं पता चला। इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। मामला अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। हत्या का कारण, हत्यारों की पहचान और तीन मोबाइल फोन की चोरी के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए पुलिस हर संभव दिशा में जांच कर रही है। यह जघन्य अपराध पूरे शहर के लिए एक चौंकाने वाली घटना है। पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।