हर तरफ बिखरी लाशें, रोते-बिलखते परिजन…. UP में ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हुआ है. टैंकर ने टेंपो को टक्कर मारी जिसके बाद इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा थाना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद मार्ग पर हुआ. सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसा थाना सेहरा मऊ दक्षिणी के इलाके की है.
सीएम योगी ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री जी ने जनपद शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की .
मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई डिपो की बस शाहजहांपुर से हरदोई जा रही थी जब घने कोहरे के चलते उसकी आमने-सामने की टक्कर डंपर से हो गई.