दादरी पुलिस ने बन्द मकानों में चोरी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार
कब्जे से दो अवैध असलहा सहित चोरी के आठ हजार रुपये बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दादरी पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, दीपक पुत्र नेतराम निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर व हाल पता काशीराम कालोनी ज्यू 2 कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को मथुरापुर गोल चक्कर सर्विस रोड से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय चार कारतूस जिन्दा और चोरी के आठ हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।अभियुक्तों द्वारा कांशीराम कालोनी के रहने वाले हैं पूरे क्षेत्र को अच्छे से जानते हैं। और बन्द घरों की रेकी कर चोरी करने का कार्य करते हैं। दोनों ने मिलकर नवम्बर माह मे दो बन्द घरों में चोरी की थी। पहली चोरी बी 178 सैक्टर म्यू 1 स्थित बन्द मकान में की थी जिसमें कुछ नगद रुपये प्राप्त हुए थे। दूसरी चोरी सी 183 ओमीक्रान 2 स्थित बन्द मकान में गेट का ताला व खिडकी की ग्रिल तोडकर की थी जिसमें कुछ नगद रुपये व कुछ सामान मिला था। सामान अभियुक्तों ने राह चलते आदमियों को बेच दिया तथा जो रुपया मिला था वह आपस में बांट लिया था। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।