बिहार। मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाके में हुई इस घटना से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। वहीं घटना के दौरान जब पति बचाने गए तो उसके पति का भी सिर फोड़ दिया। घटना कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक की है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़काकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
मृत महिला की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह बखरी गांव की निवासी नथुनी सहनी के 74 वर्षीय पत्नी दुखी देवी के रूप में हुई है। घटना को लेकर परिजन में आक्रोश व्याप्त है। मामले में पीड़ित नथुनी सहनी (78) ने बताया कि देर रात को हम लोग खाना खाकर सो गए थे। रात के करीब ढाई से तीन बजे के बीच हमारे घर में कुछ अपराधी घुसे। आवास सुनकर हम लोगों की नींद खुली। मैंने फौरन घर की बिजली काट दी। इसी बीच कुछ अपराधी मेरे कमरे में आ गए और लूटपाट की कोशिश करने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। मैं बचाने गया तो मुझे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया।
इधर, गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण घर के पास आ गए। ग्रामीणों को देख अपराधी भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया। वहीं तीसरा फरार हो गया। परिजनों ने मुझे और मेरी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई।
कटरा थाना के प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि चोरी की नीयत से तीन अपराधियों बुजुर्ग दंपती के घर घुसे थे। विरोध करने पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों की मदद से दो अपराधियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में इनका इलाज चल रहा है। दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। अन्य अपराधी की तलाश में छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।