करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया संगठन विस्तार मा. दिनेश नागर बने प्रदेश महासचिव
दनकौर- रविवार को दनकौर के जुनेदपुर गांव में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान के निवास पर किया गया जिसमें लोगो को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया व संगठन का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री चंद भाटी ने एवं संचालन धर्मेंद्र भाटी ने किया।
संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनेदपुर गांव में आयोजित हुई संगठन की बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए संगठन का विस्तार किया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनेदपुर निवासी मास्टर दिनेश नागर को प्रदेश महासचिव, चौधरी प्रेम प्रधान को जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर एवं यतेंद्र नागर को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि संगठन जल्द ही प्रदेश स्तर पर शिक्षा चिकित्सा एवं टोल टैक्स के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगा जिसको लेकर आज रणनीति बनाई गई। वही नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर , जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र नागर ने कहा कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसको पूर्ण ईमानदारी निष्ठा एवं कर्मठता के साथ निभाएंगे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्रों में ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के द्वारा हो रही अनदेखी के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले मूल गांव विकास से कोसों दूर है जिसके लिए संगठन जल्द एक मुहिम चलाएगा जिसमे गाँवो को मॉडल गांव के रूप में विकसित कराया जाए।
इस दौरान प्रेम राज भाटी, बृजपाल सिंह, धर्मेंद्र भाटी, हरीश भाटी, रोहतास नागर, मनोज अधाना, राकेश नागर,राजकुमार, कपिल कसाना, बिल्लू नागर, हिमांशु शर्मा, लज्जाराम, सतवीर