कांग्रेस ने जारी की अपनी तीसरी लिस्ट, 89 उम्मीदवारों में 37 महिलाओं को मौका
कांग्रेस (INC) ने बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 37 महिला उम्मीदवारों सहित 89 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में महिलाओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी है. कांग्रेस अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 255 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि पार्टी यूपी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. इसी के तहत अब तक सूची जारी की गई है।
कांग्रेस की तीसरी सूची के अनुसार बेहट से पूनम कंबोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा और भी कई महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले 20 जनवरी को पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था.
देखिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ी शक्ति हूं’ अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया जाएगा. इस बार कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि प्रियंका चुनाव लड़ेंगी या नहीं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।