दिल्ली में फिर बढ़े CNG के दाम, 95 पैसे महंगी हुई गैस, जानें नए दाम
देश की राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। आज से राजधानी में सीएनजी के दाम में 95 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही Delhi में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बढ़ी हुई दरें आज यानि शनिवार सुबह छह बजे से नई लागू हो गई हैं। इससे पहले दिल्ली में इसी साल 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी।
NCR में ये हैं सीएनजी के रेट
दिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही थी, अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में इस समय सीएनजी 86.94 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये प्रति किलो और रेवाड़ी में 78.61 रुपये प्रति किलो बिक रही है। दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और रेवाड़ी में भी दाम बढ़ सकते हैं।
एक साल में 14 बार बढ़े दाम
सात मार्च 2022 के बाद से सीएनजी के दाम 14 गुना बढ़ चुके हैं। इससे पहले मई 2021 में कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। मार्च से अब तक सीएनजी के दाम 23.55 रुपये प्रति किलो के करीब बढ़ चुके हैं। अप्रैल 2021 से अब तक सीएनजी की कीमतों में 36.16 रुपये प्रति किलो यानी करीब 80 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. जनवरी 2022 में सीएनजी की कीमत 54.31 रुपये प्रति किलो थी।