सीएम योगी ने मिर्जापुर को दी करोड़ों की सौगात, मां विंध्यवासिनी मंदिर में की पूजा-अर्चना
मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे. मुख्यमंत्री सबसे पहले मां विंध्यवासिनी मंदिर गये और दर्शन-पूजन किया. उन्होंने यहां करीब 201 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया (CM Yogi inaugurates projects worth Rs 201 crore). सीएम योगी नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिला सम्मेलन को भी संबंधित किया. साथ ही उन्होंने उत्कृष्ठ काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. उन्होंने विंध्य कॉरिडोर का इंस्पेक्शन भी किया.
सीएम योगी ने करोड़ों रुपए की विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और जनसभा (CM Yogi Adityanath in Mirzapur) को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के छानबे विधानसभा के लालगंज में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में विशाल महिला सम्मेलन को संबंधित किया. इस दौरान करोड़ रुपए की सौगात मिर्जापुर के लोगों को दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 विभागों के 660 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कुल 20180.43 लाख रुपए की सौगात दी. विधानसभा वार बात किया जाए, तो चुनार विधानसभा के लिए 155 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसकी लागत 2722.32 होगी.
वहीं मझवा विधानसभा 96 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसकी लागत 1626.23 लाख होगी. साथ ही वह मड़िहान विधानसभा 158 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसकी लागत 3757.50 लाख होगी. सीएम ने सदर विधानसभा में 82 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसकी लागत 7398.23 लाख होगी. वहीं छानबे विधानसभा में 169 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी ने किया.
सीएम योगी ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन : मिर्जापुर के लालगंज में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान परियोयोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद सीएम ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. कहां कि विपक्षी ने कोरोना काल में काम नहीं किया. वह अपने लिए चिंतित थे. हमारे और प्रधानमंत्री के लिए पूरा देश परिवार था. विपक्ष ने विंध्य कॉरिडोर का निर्माण पहले क्यों नहीं कराया. जल्द ही मिर्जापुर जनपद में विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा. कॉरिडोर के निर्माण से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, रोजगार भी उपलब्ध होगा.
बेहतर कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित : सीएम ने 10 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और चेक वितरित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों यानी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री, आशीष पटेल के साथ विधायक रमाशंकर पटेल, रत्नाकर मिश्रा, अनुराग सिंह, विनोद बिंद, रिंकी कोल के साथ एमएलसी विनीत सिंह भी वार्ता की गई है. जल्द विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराया जाएगा.डबल इंजन की सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 क्षेत्राधिकारी, 35 निरीक्षक, 135 उपनिरीक्षक, 1050 सिपाही, 90 महिला सिपाही, 16 टीएसआई, 90 ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल और तीन पीएसी कम्पनी लगाई गई थी. साथ ही जगह-जगह रूट डायवर्जन भी किया गया था. प्रयागराज से आने वाली गाड़ियों को गैपुरा से ड्राइवर्जन किया गया था. साथ ही जौनपुर वाराणसी से आने वाली गाड़ियों को नेटवा तिराहे पर डायवर्सन किया गया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश से आने वाली गाड़ियों को बस्तरा मोड़ के पास डायवर्ट किया गया था मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर मुख्यमंत्री के जाने तक रूट ड्राइवर्जन रहा.