अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

मेरठ में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने लाठियां फटकार मामले को किया काबू; बीजेपी नेता दुष्यंत रोहटा गिरफ्तार

मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित कब्रिस्तान में शव को दफनाने को लेकर बवाल हो गया है. कब्रिस्तान की जमीन को डॉक्टर की जमीन बताने पर लोग भड़क गए। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता दुष्यंत रोहता, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके कार्यकर्ताओं को लोगों ने पुलिस के सामने ही पीटा. हमले में भाजपा नेता नवाब सिंह लखवेया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसपी नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगलताशी गांव निवासी खेरू निशान (40) पत्नी युसूफ की गुरुवार को मौत हो गयी. महिला के परिजनों ने डेड बॉडी को दफनाने के लिए डिफेंस एन्क्लेव डबल स्टोरी के पास कब्रिस्तान की जमीन पर कब्र खोद दी। पास ही मेरठ विकास प्राधिकरण की जमीन है, जिसे लक्ष्य अस्पताल के मालिक डॉ. सागर तोमर ने खरीद लिया था। कब्र खोदने की सूचना पर सागर तोमर और उनके पिता सुधीर तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण से 1193 मीटर जमीन खरीदी थी और मृतक के परिजनों को कब्रिस्तान की जमीन में कब्र खोदने को कहा था.

मामले ने तूल पकड़ा तो कंकरखेड़ा निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि डॉक्टर की तरफ से भाजपा नेता दुष्यंत रोहता, नवाब सिंह लखवाया और सचिन सिरोही, संजय वर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि युसूफ पक्ष के लोगों ने भाजपा नेताओं को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. दुष्यंत रोहता ने पुलिस के सामने नवाब सिंह लखवेया के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस उन पर काबू नहीं पा सकी। पुलिस ने दुष्यंत रोहता, नवाब सिंह लखवेया और सचिन सिरोही को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लाठियों से फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। सचिन सिरोही और संजय वर्मा मौका पाकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए वहां से चले गए और अधिकारियों से फोन पर बात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी. एसपी सिटी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे। लोगों ने शव सौंप दिया। एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंकरखेड़ा थाने में देर रात हिंदू संगठन का हंगामा

भाजपा नेताओं की पिटाई के मामले में देर रात हिंदू संगठन ने कंकरखेड़ा थाने में हंगामा किया। आरोप है कि भाजपा नेताओं को पुलिस के सामने पीटा गया और वह दर्शक बनकर देखती रहीं। पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा नेताओं पर हमले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक बलराज डूंगर, हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गुरुवार रात कंकरखेड़ा थाने पहुंचे. हिंदू संगठन ने हंगामा किया और हमला करने वाले दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बताया कि शव को कब्रिस्तान में दफनाने को लेकर चिकित्सक व अन्य समुदाय के परिजनों के बीच हुए विवाद की सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा पुलिस पहुंची थी. पुलिस द्वारा लोगों को समझाने के बावजूद शव को दफनाने को लेकर बवाल हो गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी नेताओं को शिकायत करनी होती तो थाने आ जाते. पुलिस की यह बात सुनकर हिंदू संगठन भड़क गया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एसपी सिटी के लोगों ने उन्हें समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. देर रात हिंदू संगठन ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि हमला पुलिस के इशारे पर हुआ है. पुलिस ने उनकी मदद नहीं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights