ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय चाई 3 ग्रेटर नोएडा पर माननीय स्वर्गीय काशीराम जी की 88 वी जयंती मनाई
आज दिनांक 15 मार्च सुबह 12:00 बजे स्थान राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय चाई 3 ग्रेटर नोएडा पर माननीय स्वर्गीय काशीराम जी की 88 वी जयंती मनाई इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहां की हमें भी काशीराम जी के पद चिन्हों पर चलते हुए संघर्ष करने की जरूरत है जिससे पार्टी और समाज दोनों मजबूत हो इस मौके पर जिला संयोजक जगपाल भाटी जी गीता निगम जी गर्विता पूनिया जी चौधरी हरवीर सिंह उदयवीर सिंह सत्यवीर नेताजी महेश भाटी यशपाल भाटी सोनू निगम आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे