पंजाब। पट्टी शहर के रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक जजी सिंह को उसकी प्रेमिका बलविंदर कौर ने अपने पति संदीप सिंह और देवर बंटी सिंह से मिलकर अगवा कर मौत के घाट उतार दिया। शहरी तरनतारन की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। सरहाली निवासी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई जजी सिंह शादीशुदा था। वह पट्टी के रेस्टोरेंट में काम करता था। इंस्टाग्राम पर जजी की पहचान मानसा निवासी बलविंदर कौर के साथ हुई। दोनों एक-दूसरे को मिलने के लिए फोन पर बातचीत करते रहते थे। रविवार को जजी सिंह काम के बाद घर नहीं लौटा। परिवार ने उसकी पहले पट्टी में तलाश की।
Check Also
Close