दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर की विवाहिता की हत्या, मामला दर्ज

शव को भूसे के कूप में डालकर जलाया
आगरा। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजन ने 23 साल की विवाहिता की हत्या कर दी। शव को भूसे के कूप में डालकर जला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को सिर्फ अस्थियां मिली हैं। पति सहित ससुरालीजन फरार हैं। मृतका के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
यह दुस्साहसिक वारदात बृहस्पतिवार रात सैपउ थाना इलाके के गांव नुनहेरा की है। आगरा जिले के थाना खेरागढ़ के गांव घुसियाना निवासी भगवान दास ने करीब 5 वर्ष पूर्व बेटी नीरज देवी की शादी गांव नुनहेरा निवासी कमल किशोर के साथ की थी। पिता ने बताया कि विवाह के समय पुत्री को हैसियत के मुताबिक दहेज दिया, लेकिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नीरज की पिटाई करते थे।
बृहस्पतिवार को भी ससुरालीजन ने उसकी पिटाई की। इसकी जानकारी उसने उन्हें फोन पर दी। आरोप लगाया बाद में ससुरालीजन ने नीरज की हत्या कर शव को भूसे के कूप में डालकर जला दिया। सैपउ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से अस्थियां एकत्रित की हैं। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।