नई दिल्ली। विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की। कभी टेस्ट क्रिकेट के सफल कप्तानों में शुमार कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद यह कदम उठाया और कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक सभी ने उनके कप्तानी कार्यकाल की तारीफ की और उन्हें बधाई दी।
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि कोहली का यह फैसला एक के बाद एक बहुत ही कम समय में आया है. पहले उन्होंने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी और फिर आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी। अब उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इन महत्वपूर्ण पदों से एक के बाद एक तीन इस्तीफे बहुत जल्दी दिए हैं।
कोहली के इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली जब भी अपनी कप्तानी पर खतरा देखते हैं तो उसे छोड़ देते हैं. उन्होंने बहुत कम समय में इतने फैसले लिए हैं और एक के बाद एक कप्तानी छोड़ दी है. मुझे लगता है कि विराट कोहली किसी भी तरह से अपनी कप्तानी को बरकरार रखने की कोशिश करते हैं ताकि कोई उन्हें छीन न सके। वहीं जब उन्हें लगता है कि उनकी कप्तानी खतरे में है तो वह इसे छोड़ देते हैं।
संजय मांजरेकर ने कहा कि रवि शास्त्री के टीम छोड़ने के बाद कई चीजें बदल रही थीं और उसके बाद वह असहज हो गए। अनिल कुंबले जब कोच थे तब भी वह असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन जब रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ आए तो उन्हें आराम मिला। अब टीम के नए मुख्य कोच (राहुल द्रविड़) रवि शास्त्री की तरह नहीं हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा था कि उन्हें उनका समर्थन कैसे मिलने वाला है. कोहली के इस फैसले का बीसीसीआई में हुए बदलावों से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति खुद को कम्फर्ट जोन से बाहर पाता है। इस समय उनकी फॉर्म भी अच्छी नहीं है और सबकी निगाहें उन पर टिकी हैं. यह निर्णय भावनात्मक है और इसे आसानी से समझा जा सकता है।