भाई की है छोटी सी दुकान, 600 में से 590 नंबर लाकर सीतापुर की प्रियांशी बनी टॉपर
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने पूरे यूपी में टॉप किया है. प्रियांशी को 600 में से कुल 590 अंक प्राप्त हुए हैं. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. दसवीं में टॉप करने के बाद प्रियांशी बेहद खुश हैं. पूरे परिवार में जश्न का माहौल है.
एबीपी गंगा ने प्रियांशी को टॉप करने पर बधाई दी और उनसे बात की. प्रियांशी ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने परीक्षाओं में बहुत मेहनत की थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा. उन्हें जैसी उम्मीद थी नतीजे भी एकदम वही रहे हैं. प्रियांशी ने कहा कि वो बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. उन्हें सबसे ज्यादा गणित का सब्जेक्ट पसंद हैं और वो इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा नंबर भी गणित और साइंस में ही मिले हैं. उन्होंने कहा कि वो आगे की पढ़ाई पीसीएम से करना चाहती हैं. प्रियांशी ने कहा कि वो आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करेंगी और आईएएस अफसर बनेंगी.
बेटी की कामयाबी के बाद परिवार में जश्न
बेटी की इस बड़ी कामयाबी के बाद प्रियांशी के घर में जश्न हैं. घर में मिठाईयां बांटी जा रही हैं. प्रियांशी के पिता की नाम दीपचंद सोनी है. उनका परिवार सीतापुर के महमूदाबाद में रहता है उनके पिता यहां सोने-चांदी की दुकान चलाते हैं. प्रियांशी भी सीतापुर के महमूदाबाद में सीता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. इस विद्यालय का पिछले डेढ़ दशक से अच्छा रिजल्ट आ रहा है. जिले में और प्रदेश में इस विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं ने डंका बजवाने का काम किया है. इस कॉलेज के प्रधानाचार्य का नाम रमेश बाजपेई है.
आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है और छात्रों से ज्यादा प्रतिशत में पास हुईं हैं. हाई स्कूल में 86.64 फीसद लड़के और 93.34 फीसद लड़कियां पास हुई हैं.