इस योजना में SIP से आ रहा बड़ा निवेश, जानिए कितने लाख करोड़ और आए
नई दिल्ली। शेयर बाजार में भले ही गिरावट का दौर है लेकिन Mutual Fund Industry में इनफ्लो यानि प्रीमियम की आमद शानदार रही है। Association of Mutual Funds in India (AMFI) के डाटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में Mutual Fund Houses के पास SIP (systematic investment plans) के प्रीमियम के तौर पर 1.24 लाख करोड़ रुपये आए हैं। इसमें उससे पहले के साल के मुकाबले 30 फीसद का उछाल देखा गया है।
AMFI के मुताबिक 2020-21 में 96080 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया था। इसके अलावा म्यूचुअल फंड में SIP से योगदान में बीते 5 साल में दोगुने की बढ़ोतरी हुई है। यह 2016-17 में 43921 करोड़ रुपये था। इसके अलावा SIP के मद में मार्च 2021 में बढ़ोतरी के साथ 9182 करोड़ रुपये जमा हुए हैं, जो मार्च 2022 में बढ़कर 12328 करोड़ रुपये हो गया। यह 34 फीसद की ग्रोथ दिखाता है। रुपये के योगदान में यह बढ़ोतरी इक्विटी लिंक्ड SIP की ओर लोगों के बढ़ते योगदान का रुझान दर्शाती है।
Morningstar के मैनेजर रिसर्च हिमांशू श्रीवास्तव ने बताया कि निवेशकों को SIP से शेयर बाजार में निवेश ज्यादा बेहतर ऑप्शन लग रहा है। इस साल मार्च तक SIP का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 5.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह 2021 के मार्च अंत तक 4.28 लाख करोड़ रुपये था। बीते 5 साल में SIP AUM 30 फीसद बढ़ा है। MF Industry के एसेट बेस की ग्रोथ को देखते हुए यह रफ्तार दोगुनी है। अभी म्यूचुअल फंड में 5.39 करोड़ SIP खाते हैं। इसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं।
उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक SIP म्युचुअल फंड हाउस द्वारा ऑफर की जाने वाली निवेश स्कीम है। इसमें कोई भी निवेशक अपने बजट के आधार पर फिक्स अमाउंट का निवेश करता है। वह हर महीने भी निवेश कर सकता है। यह रकम कम से कम 500 रुपये महीना होनी चाहिए। AMFI के मुताबिक SIP को भारतीय निवेशकों के बीच अच्छी लोकप्रियता मिल रही है।