ग्रेटर नोएडा
भाकियू लोक शक्ति का अवतार भड़ाना को समर्थन
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने ज़ेवर बिधानसभा से गठबंधन के प्रत्यासी अवतार भड़ाना को आपने कैम्प कार्यालय ज़ेवर पर बुलाकर समर्थन किया अवतार भड़ाना ने बताया की मै किसानो का अहसान कभी नही भुला सकता मै हमेशा किसानो के साथ कंधा से कंधा लगाकर रहूँगा अवतार भड़ाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह वह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर वह पूरे संगठन का समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया