खेलमनोरंजन

मैच से पहले इस खिलाड़ी ने की थी पंत से बात जिसके बाद उन्होंने खेल दी वनडे की सबसे यादगार पारी

नई दिल्ली. स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (IND vs ENG 3rd ODI) में शतक लगाकर भारत को जीत दिला दी है. उन्होंने करो या मरो के इस मुकाबले में तब शतक लगाया, जब भारत ने 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant Century) का वनडे करियर का पहला शतक है. पंत ने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. ऋषभ पंत शतक बनाकर रुके नहीं, बल्कि टीम को जीत दिलाकर ही पैवेलियन लौटे. पंत 113 गेंद पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की इस यादगार जीत की बदौलत इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराया. भारत ने यह मुकाबला 47 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. भारतीय टीम (Team India)ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर थी. इस तरह तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला हो गया था.

भारत और इंग्लैंड (India vs England)के बीच तीसरा वनडे मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड की पारी 259 रन पर समेट दी. इसके बाद जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. उसने 38 रन पर 3 तीसरा और 72 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद भारत की जीत की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही थी. लेकिन मुश्किल काम करने के लिए जाने जाने वाले ऋषभ पंत ने भारत की राह आसान कर दी.

ऋषभ पंत जब बैटिंग करने आए तब भारतीय टीम 38 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में थी. पंत ने यहां से पहले सूर्यकुमार यादव के साथ 34 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. इसके बाद पंत को हार्दिक पंड्या (71) का साथ मिला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. जब भारत का स्कोर 205 रन था, तब पंड्या आउट हो गए. लेकिन इससे भारत के विजय अभियान पर असर नहीं पड़ा. पंत ने पंड्या के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. पंत ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights