महिला से नजदीकियों में फंसे बरेली छह सर्राफा कारोबारी, हुए जालसाजी का शिकार, गंवाई कराेड़ाें की रकम
बरेली। सूर्या एन्क्लेव में रहने वाले सराफ ने कारोबार के बहाने आधा दर्जन सराफा कारोबारियों से करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात बिक्री के लिए लेकर हड़प लिए। अब आरोपी न तो रुपये दे रहा है और न ही जेवरात लौटा रहा है। इस मामले में आलमगीरीगंज के सराफा कारोबारी सागर अग्रवाल ने अधिकारियों और कोतवाली पुलिस से शिकायत की है
सागर का कहना है कि उनकी पत्नी शल्पी अग्रवाल की फर्म सोने-चांदी की ज्वेलरी का कारोबार करती हैं। आलमगीरीगंज में ही उनकी दुकान है। सूर्या एन्क्लेव के एक सराफ की पत्नी ने डिजाइनर ज्वेलरी की खरीदारी के जरिये जान पहचान बढ़ाई और फिर उनसे सोने-चांदी के जेवरात नकद और उधार लेने शुरू कर दिए। चूंकि वह तय वक्त पर रकम लौटा देती थीं, इसलिए विश्वास बन गया। इसके बाद उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य भी जेवरात का लेनदेन करने लगे। इसी बीच आरोपियों पर उनके जेवरात के 32.15 लाख रुपये बकाया हो गए तो आरोपियों का व्यवहार बदल गया। भुगतान का दबाव बनाया तो एक नंबर को आरोपियों ने उन्हें 14 लाख रुपये के चेक दे दिए। उन्हें बैंक में लगाया तो पता चला कि वह अकाउंट ही बंद है।
सागर अग्र्रवाल ने बताया कि 23 नवंबर को वे लोग अपने रुपये मांगने आरोपियों की दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि उन लोगों ने कई अन्य कारोबारियों को भी इसी तरह ठगा है। इनमें प्रियंका से करीब 60 लाख, सपना चतुर्वेदी से 3.20 लाख, किरन से 15 लाख, माधुरी पटेल से पांच लाख, सरदार हरजिंदर सिंह से पांच लाख, रामपुर के तरनदीप सिंह से 52 लाख समेत करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात हड़प लिए हैं। वे लोग भी वहां रुपये लेने को बैठे हुए थे लेकिन आरोपियों ने रुपये देने के बजाय विवाद करना शुरू कर दिया। शनिवार को कोतवाली पहुंचे सागर ने बताया कि इस उधारी के चलते उनका कारोबार चौपट हो गया है। बाजार की देनदारियां भी बढ़ गई हैं लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।