कुशीनगर में कोचिंग से लौटती छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश, बिहार बार्डर के पास पकड़े गए बदमाश
कुशीनगर : तरयासुजान क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बे में मंगलवार की सुबह कोचिग पढ़ने जा रही 11वीं की छात्रा का बाइक सवार दो मनबढ़ युवकों ने अपहरण कर लिया। युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ भी की। घटना के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्वजन ने आरोपितों को पकड़कर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपितों को उन्होंने पुलिस को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोनों को न्यायालय ले गई, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
स्वजन के अनुसार छात्रा छोटे भाई संग सुबह दस बजे पैदल ही कोचिग पढ़ने तमकुहीराज जा रही थी। तमकुहीराज ओवरब्रिज के समीप पहले से मौजूद बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक छात्रा को खींच कर जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। उसके बाद दोनों व्यापार कर बैरियर की तरफ फरार हो गए। शोर मचाते हुए छात्रा का भाई दोनों का पीछा करने लगा। एक राहगीर की मदद से उसने घटना की सूचना स्वजन को दी। कुछ ही देर में स्वजन आ गए। बैरियर के समीप स्थित घरों में स्वजन छात्रा की तलाश करने लगे। सड़क किनारे एक कमरे में स्वजन गए तो वहां छात्रा मिली। स्वजन आरोपितों को पकड़ कस्बा स्थित पुलिस चौकी ले गए। छात्रा ने युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर हरबाज अंसारी, निवासी रामकोला चट्टी, थाना पटहेरवा व अख्तर खान, निवासी पुरानी तमकुही कस्बा के खिलाफ नाबालिग का अपहरण समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। एसएचओ कपिलदेव चौधरी ने बताया कि आरोपितों को न्यायालय ले जाया गया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। छात्रा को स्वजन को सौंप दिया गया है।