उत्तर प्रदेशराज्य

खुशखबरी: वाराणसी हवाई अड्डे पर मिलेगी फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा, यात्रियों को समय बचाने में मिलेगी मदद

वाराणसी में हवाई अड्डे पर अब यात्रियों को फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पार्क प्लस के साथ मिल गया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक फास्टैग जारी करता है. फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग समाधान एयरपोर्ट की पार्किंग में स्वचालित नकद रहित भुगतान की सुविधा देता है. इससे पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी की आवाजाही में कम समय लगता है और चीजें आसान होती हैं. इसके लिए आज से ट्रायल शुरू होगा.

कैसे होता है पार्किंग शुल्क का भुगतान

पार्किंग शुल्क का भुगतान वाहन से जुड़े वैध फास्टैग के माध्यम से होता है. इससे भुगतान में लगने वाला समय कम हो जाता है. एक बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक और पार्क प्लस ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिये गठजोड़ किया है.

इससे स्थानीय निवासी अब वाराणसी हवाई अड्डे पर पार्किंग स्थल के भुगतान के लिए अपनी कार पर फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं. दोनों कंपनियां देशभर में प्रमुख पार्किंग स्थलों पर कतारों में लगने वाले समय को कम करने को लेकर भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिये मिलकर काम कर रही हैं. जल्दी ही इस सेवा को अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर भी लागू किया जाएगा.

अधिकारी ने क्या बताया

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को सरल, सुरक्षित और निर्बाध भुगतान अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे हवाई अड्डे के पार्किंग स्थल पर बढ़ती भीड़ के बीच समय बचाने में मदद मिलेगी और यात्रा अनुभव बेहतर होगा.’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights