थप्पड़ से नाराज बेटे ने खुदकुशी की तो पिता भी फंदे से लटक गया, गांव में मातम
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत ग्रामसभा ठाकुरपुर नंबर एक टोला गढहिया में बुधवार देर रात परिवारिक विवाद में बाप- बेटे ने फंदे से लटक कर जान दे दी। 112 नंबर सूचना पर गुलरिहा थाना व सरहरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, सरहरी चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा ठाकुरपुर नंबर एक के गढहिया टोला के रामविलास पटेल (48) की पत्नी शंभू देवी से अक्सर विवाद होता था। बुधवार दिन में दोनों में आपस मे विवाद हो गया। शाम 4 बजे के करीब रामविलास की पत्नी शंभू ने विवाद की सूचना 112 नंबर पर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को समझा-बुझाकर वापस चली गई।
रात 8:00 बजे के करीब पुनः दोनों में विवाद होने लगा। इस दौरान रामविलास पत्नी शम्भू को मारने-पीटने लगा। मां की पिटाई होता देख रामविलास का छोटा बेटा आकाश बीच-बचाव करने पहुंचा। जिससे नाराज रामविलास ने उसको चप्पल से मार दिया। इस बात से आहत होकर आकाश घर के छत पर बने कमरे के पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दिया। कुछ देर बाद घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए कोइल्हिया चौराहे पर ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की सूचना पर पिता रामविलास ने गांव के बाहर आम के पेड़ में फांसी लगा लिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। बाप- बेटे की मौत की सूचना पर गुलरिहा थाना प्रभारी चंदहास मिश्रा मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रामविलास अपने बड़े बेटे गोविंद के साथ मुंबई रहकर पेंट- पॉलिस का कार्य करता था। 15 दिन पहले घर आकर गांव के बाहर नया घर बनवा रहा था। छोटा बेटा आकाश घर पर रहकर पढ़ाई करता था। बेटी पुष्पा की शादी हो चुकी है। बाप- बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं गांव वाले भी इस घटना से आश्चर्यचकित हैं।