अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामास्वामी को सिर में गोली मारने की मिली धमकी, FBI ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी अमेरिका में अगले साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार है. इसी बीच विवेक रामास्वामी को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यू हैम्पशायर के एक व्यक्ति ने सोमवार (11 दिसंबर) को आयोजित इलेक्शन प्रोग्राम के दौरान विवेक रामास्वामी को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजा गया.

AP की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम नहीं बताया. हालांकि, रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि उनका चुनावी अभियान पहले से निर्धारित था. हम इस (धमकी से जुड़े) मामले को संभालने में लॉ एनफोर्समेंट के शुक्रगुजार हैं और सभी अमेरिकियों की सुरक्षा की कामना करते हैं.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

30 वर्षीय टायलर एंडरसन को शनिवार (9 दिसंबर) को गिरफ्तार किया गया और उसपर जान से मारने की धमकी भेजने का आरोप है. आरोपी के वकील ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार उस (संदिग्ध आरोपी) व्यक्ति को शुक्रवार को एक मैसेज मिला, जिसमें उसे पोर्ट्समाउथ में सोमवार के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई थी.

धमकी भरे दो मैसेज मिले

एफबीआई एजेंट ने कोर्ट को बताया चुनाव अभियान कर्मचारियों को धमकी भरे दो मैसेज मिले. एक में रामास्वामी को सिर में गोली मारने की धमकी शामिल थी और दूसरे में कार्यक्रम में आने वाले सभी को मारने की धमकी दी. एफबीआई ने कहा कि सेलफोन नंबर आरोपी व्यक्ति (टायलर एंडरसन) का था. एफबीआई  एजेंटों ने शनिवार को उस व्यक्ति के घर की तलाशी ली. कोर्ट को बताया गया कि आरोपी ने एक इंटरव्यू में एफबीआई को बताया कि उसने कई अन्य अभियानों में भी इसी तरह के संदेश भेजे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights