अंतर्राष्ट्रीयग्रेटर नोएडा

अमेरिका ने हटाया कोरोना से जुड़ा यह प्रतिबंध, इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को होगी आसानी

दुनियाभर के साथ ही सबसे ज्यादा अमेरिका (America) में ताबाही मचाने वाला कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अब कम होता नजर आ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध (Covid Restrictions) ज्यादातर देशों ने हटा लिए हैं. ऐसे में अब अमेरिका भी इस ओर अपने कदम बढ़ाते देखा जा रहा है.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि हवाई यात्रा के जरिए आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से अब कोरोना जांच की RTPCR रिपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी. जो अमेरिका की ओर से कोरोना महामारी के प्रतिबंधों को धीरे-धीरे खत्म करने का एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.

सप्ताह के अंत तक हटा दिया जाएगा प्रतिबंध

व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव केविन मुनोज ने जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. इसके अनुसार बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोरोना जांच दिखा जाने वाला प्रतिबंध इस सप्ताह के अंत तक हटा दिया जाएगा. जिससे ट्रैवल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होने का अनुमान बताया जा रहा है.

यात्रा प्रतिबंध में दी जा रही ढील

इससे पहले अमेरिका की यात्रा करने से पहले यात्रियों को अपनी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा कोरोना से संक्रमित होने पर बीते 90 दिनों में वायरस से उबरने का प्रमाण पत्र दिखाए जाने का कड़ा प्रावधान लगाया गया था. मुनोज के अनुसार कोरोना वैक्सीन और उसके इलाज के क्षेत्र में राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से किए गए महत्वपूर्ण कामों के बाद ही यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है.

बता दें कि पिछले महीने ही संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से 10 लाख मौत के आंकड़े को पार किया है. जिसे लेकर राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अमेरिका की जनता को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights