उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर भाजपा ने विश्वकर्मा समाज का अपमान किया

शनिवार को समजवादी पार्टी ने लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के पार्टी कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई. इस दौरान सपा ने कई कार्यक्रम भी आयोजित किये और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की. वहीं राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई.

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रदेशवासियों विश्वकर्मा, शर्मा तथा शिल्पकार समाज को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सृष्टि के शिल्पकार के रूप में भगवान विश्वकर्मा प्रसिद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि इन्द्र के सबसे शक्तिशाली अस्त्र वज्र का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था.

अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों और वंचितों के खिलाफ है. अखिलेश ने आगे अपनी सरकार के दौरान विश्वकर्मा समाज के हित में किए कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सपा ने अपनी सरकार के दौरान विश्वकर्मा समाज के लिए ग्राम सभा की जमीन का पट्टा, विश्वकर्मा, बढई और लोहार समाज के नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र प्रदान किए.

इसके अलावा पुश्तैनी काम करने वालों को रोजगार के साथ विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा वाले दिन घोषित इस सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया. उन्होंने भाजपा पर विश्वकर्मा समाज के अपमान का आरोप लगाया और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की.

सपा मुख्यालय लखनऊ में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम में विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छे लाल विश्वकर्मा सहित सपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights