कोर्ट मैरिज फिर निकाह और… शादी के महज 4 महीने बाद शौहर ने दिया तीन तलाक
बांदा। महिला को निकाह के लगभग चार महीने बाद ही पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पुलिस ने पति के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में की रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चिल्ला थाना क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव निवासी गुलिस्ता खातून पुत्री सिराज ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि चार अप्रैल को गांव के मोइनुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन के साथ कचहरी में कोर्ट मैरिज की थी। फिर चार सितंबर को निकाह कर लिया।
शादी के कुछ दिन बाद से पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। 30 दिसंबर को अपने मोबाइल पर पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति की करतूत बताने पर ससुर, सास और ननद ने उसके साथ मारपीट की।
महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ 323, 504, 506, 498ध्ए की रिपोर्ट दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।