दुष्कर्म का आरोपी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से हुआ फरार  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

दुष्कर्म का आरोपी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से हुआ फरार 

बिहार। सबसे बड़े अस्पताल (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से एक बंदी के फरार हो गया है। घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि बंदी को आरा जेल से पीएमसीएच में इलाज के लाया गया था। बंदी धनंजय सिंह इमरजेंसी वार्ड से हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम फरार बंदी की तलाश में छापे कर रही है। मामले में पटना एसएसपी ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही का मामला है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

दरअसल, छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का निवासी धनंजय सिंह दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी था। कोर्ट की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। पहले उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

मामले में पीरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है। वहीं छपरा के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने आरोपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया है। सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, रमेश कुमार राय और रामबराई राय से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button